
24hnbc आईपीएल अपडेट
आरबीसी ने मुंबई को हराया दो विकेट से
- By 24hnbc --
- Friday, 09 Apr, 2021
24 HNBC. खेल
दिल्ली। IPL के 14वें सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को 2 विकेट से हरा दिया मुंबई ने लगातार 9वें सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 4 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और पहली बार जीत दर्ज की है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु टीम 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।
उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 39 और विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह और मार्को जेंसन ने 2-2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 128 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 30 बॉल में 31 रन जोड़े और 6 विकेट गंवा दिए. ओपनर क्रिस लिन ने 35 बॉल पर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 और ईशान किशन ने 28 रन बनाए।आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.