No icon

24hnbc

मैन ऑफ द मैच रहे भुनेश्वर में बताया अपनी सफलता का राज

बिलासपुर 24 HNBC . 

भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 36 रन के अंतर से हरा दिया है. साथ ही भारत ने इस टी-20 सीरीज को 3-2 के अंतर से जीत लिया है. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, उनकी गेंदों का सामना करना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था.
 
शानदार प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर को मिला 'मैन ऑफ़ द मैच'
 
भुवनेश्वर कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' के ख़िताब से नवाजा गया. भुवनेश्वर ने अपने 4 ओवर में मात्र 3.80 की इकॉनामी रेट से कुल 2 विकेट हासिल किये. उन्होंने अपनी 24 गेंदों में 17 डॉट गेंद की है.उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. उन्होंने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
 
टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा महसूस हो रहा
 
भारतीय टीम की जीत के बाद 'मैन ऑफ़ द मैच' लेते हुए अपने बयान में भुवनेश्वर कुमार ने कहा, 'टीम में वापसी करना हमेशा अच्छा रहता है. टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मुझ मैं अच्छा आत्मविश्वास था, क्योंकि मैंने घरेलू मैच खेले थे. जब आपको इनस्विंगर के साथ पहले ओवर में विकेट मिलता है, तो हमेशा आपको खुशी और आत्मविश्वास मिलता है. मैं टीम की सफलता में अपना योगदान देकर काफी ख़ुशी महसूस कर रहा हूं.'