पीस मैराथन तैयारी पूरी
- By 24hnbc --
- Thursday, 18 Mar, 2021
नारायणपुर24HNBC
अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे से बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में होगा। इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में देश-विदेश के 11797 धावक क्षेत्र में शांति का संदेश लेकर दौड़ लगायेंगे। नगर के मुख्य मार्गों के साथ ही मैराथन वाले रास्तों पर रंग-बिरंगे, आकर्षक पेंटिंग कर सजाया-संवारा जा चुका है। राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले धावकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मुख्य स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए। जहां वे आने वाले धावकों को ठहरने और भोजन व्यवस्था के साथ ही अन्य चाही गई जानकारी से अवगत करा रहे है। नारायणपुर जिले के लोग आने वाले धावकों के स्वागत के लिए तैयार हैं।कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर जिले का गौरव बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का मुख्य उदेश्य अबूझमाड़ में शांति का संदेश देने और देश-विदेश से आने वाले धावकों को यहां की आदिम संस्कृति से रूबरू कराना है। इसके साथ ही अबूझमाड़ की आदिवासियों की पारंपरिक रीति-रिवाज, संस्कृति को नजदीक से देखने-समझने का अवसर प्रदान करना है। कलेक्टर ने बताया कि मैराथन दौड़ में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।