बिलासपुर को हरा कर चरचा कालरी ने जीता कप
अनूपपुर/चचाई।24HNBC
विद्युत नगरी चचाई के राजमाता स्टेडियम में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मैच छत्तीसगढ़ की बिलासपुर और चरचा टीमों के मध्य खेला गया जिसमें पेनाल्टी शूट में चरचा की टीम ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी और नगद राशि पर कब्जा किया। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई एमके तिवारी के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों में संतोष ट्रॉफी में खेलने वाले राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने शिरकत की थी जिनका बेहतर खेल प्रदर्शन यहां के नागरिकों और युवा खिलाड़ियों को देखने मिला। सभी ने छत्तीसगढ़ की टीमों का भरपूर समर्थन कियासमापन अवसर पर सांसद खाना हुआ हिमाद्री सिंह ने कहा कि चचाई के लिए प्रतियोगिता एक मंच का माध्यम है, खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।आयोजित स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सांसद श्रीमती सिंह ने अपनी माता स्वर्गीय राजेश नंदिनी सिंह को शत शत नमन करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए हमेशा तत्पर रहती थी। जिले में फुटबॉल के बेहतर खिलाड़ी हैं जिन्हें अच्छा मंच मिल सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।