
24hnbc
छत्तीसगढ़ की 20 साल की राजनीति गोमूत्र, गाय, गोबर के बीच सिमटी
- By 24hnbc --
- Monday, 22 May, 2023
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 23 मई 2023। छत्तीसगढ़ की राजनीति 20 साल में गाय, गोमूत्र और गोबर के भीतर सिमट के रह गई है, यह बात विस्तार से करने से पहले याद करें हम सब जब सरकारी स्कूल में पढ़ते थे तब हमने निबंध लिखना गाय पर 10 लाइन से ही शुरू किया। 2003 के संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की राजनीति में सबसे पहले गाय को शामिल किया उन्होंने सनातन धर्म मानने वालों को गाय दी आदिवासियों को कारण घोटाला, स्कैम वही संभव है। छत्तीसगढ़ की देसी गाय नहीं दी वही गाय हरियाणा पंजाब से लेकर आने का ठेका किसे मिला सब जानते हैं। 2003 के बाद हुए चुनाव में तब के विपक्ष कांग्रेस ने इस मुद्दे को खूब उठाया था। 2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के पीछे गाय, गोठान की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में गठान को ग्रामीण संस्कृति और अर्थव्यवस्था से जोड़कर भूपेश बघेल आर्थिक समृद्धि की बात करते हैं उन्हें इवेंट मैनेजमेंट प्रदेश भाजपा के मुकाबले बेहतर आता है। गोमूत्र की मार्केटिंग गाय के गोबर से और ब्रीफकेस की मार्केटिंग ऐसे लोकल मामले को उन्होंने दिल्ली तक दिखा दिया भाजपा के नेता लिकर स्कैम के बाद भी लीड लेते दिखाई नहीं देते कारण कांग्रेस सरकार का कोई भी स्कैम ऐसा नहीं है जिसमें कोई नयापन हो भाजपा के मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी विधानसभा अध्यक्ष तक हर तरह के स्केम में नाम कमा चुके हैं। तभी तो चाहे मूरत की उवॉच हो या केदार के हुंकार धर्म का बयान खोया मोहन की पीसी कहीं भी भाजपा कांग्रेस के मुकाबले नहीं दिखती उल्टे प्रत्येक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के प्रश्न भाजपा नेताओं को परेशान करते हैं। लगता है माथुर का गेम प्लान भी कर्नाटक परिणाम के बाद प्रभावहीन हो गया....।