No icon

24hnbc.com

अनाधिकृत कब्जे का सफल फॉर्मूला

24hnbc.com 
बिलासपुर, 14 मई 2025।
सेवा के नाम पर सरकारी जमीन पर कैसे कब्जा किया जाए इसके कुछ स्थापित फॉर्मूले हैं। पहली फॉर्मूला धार्मिक स्थान बनवा लो यह फार्मूला अब थोड़ा कमजोर हो चुका है। और जमीन भी कम कब्जीआने मिलती है। दूसरा फार्मूला गौ सेवा है ना, पशु चिकित्सालय बिलासपुर के भीतर कुछ विभागीय कमजोरी और मानवीय दृष्टिकोण के चक्कर में लगभग 2000 स्क्वायर फीट जमीन पर द्वितीय फार्मूले का उपयोग कर अनाधिकृत कब्जा कर लिया गया है और अब उसे ही आधार बनाकर शासन से कई एकड़ जमीन की मांग की जा रही है। 
  बेजा कब्जाधारियों को इस बात की पुख्ता जानकारी रही होगी कि बिलासपुर शहर के बीचों बीच यह जमीन जनपद पंचायत बिल्हा की है। और नजूल अधिकारी बिलासपुर, एसडीम बिलासपुर, तहसीलदार बिलासपुर चाहते हुए भी उसके इस बेजा कब्जा पर कार्यवाही नहीं कर पाएंगे। और किसी को इतनी फुर्सत नहीं की बिलासपुर से बिल्हा तहसील जाकर शिकायत करें। परिणाम जिला अस्पताल के अंदर ही एक अनाधिकृत सेवा सदन आकार ले गया।
समिति में पारदर्शिता का बेहद अभाव है समिति के आवश्यक पदाधिकारी की सूची भी कहीं प्रदर्शित नहीं की गई सूचनाओं के स्थान पर परंपरागत श्लोक लिखकर मानवीय भावना को उकेरने का प्रयास किया जा रहा है। 2010 के पूर्व से ही यह अनाधिकृत कब्जा आकार लेता रहा और अब 2000 स्क्वायर फीट के अनधिकृत कब्जे के एवज में कई एकड़ जमीन की मांग की जा रही है ।