
24hnbc
कैमरे की पैनी नजर 24 घंटे आप पर हैं
- By 24hnbc --
- Sunday, 11 May, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 10 मई 2025।
कैमरे की पैनी नजर चौबीसों घण्टे आपके ऊपर है। ऐसा दावा बिलासपुर के विभिन्न चौराहों पर सुनाई देता है। सुबह 9:25, तारीख 10, दिन रविवार श्यामा पसाद मुखर्जी चौराहा हनुमान मंदिर के सामने की यह फोटो है, एक एक्टिवा पर दोनों तरफ मुर्गियां उल्टी लटका कर ले है जा रही है। दो पहिया वाहन इस काम के लिए नहीं है। जानवर जिसमें पक्षी भी शामिल है इस तरह से कुरुरता के साथ परिवहन नहीं किए जा सकते, दंडनीय अपराध है।
एक समय था संभाग आयुक्त मदन मोहन उपाध्याय ऐसे मामलों को लेकर इतने संजीदा थे कि किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि इस तरह पक्षी को उल्टा लटका कर बांधकर सरे आम घूम लेता तब बिलासपुर शहर के किसी भी चौराहे पर एक भी कैमरा नहीं होता था। पर अब हमारी पूरी संवेदना केवल एक ही वंश के लिए है।