
24hnbc
सरपंच पर सरकारी जमीन कब्जा करने की शिकायत आवेदन पत्र अंग्रेजी में
- By 24hnbc --
- Tuesday, 11 Mar, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 12 मार्च 2025।
सरकारी भूमि पर बेजाकब्जा करने वाली नवनिर्वाचित सरपंच की शिकायत एसडीएम बिलासपुर को अंग्रेजी में हुई है। अब देखने लायक रहेगा की नवनिर्वाचित सरपंच रेखा बाई सांडे ग्राम पंचायत रलिया सरपंच अंग्रेजी कि इस शिकायत पर अपनी प्रतिक्रिया अंग्रेजी में ही देगी या हिंदी में देगी।
शिकायत में कहा गया है कि खसरा नंबर 54/1 सरकारी जमीन है और उसे पर नवनिर्वाचित सरपंच का कब्जा है।