24hnbc
शहर की पहचान, मिशन अस्पताल जो अब इतिहास बन गया
- By 24hnbc --
- Tuesday, 07 Jan, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 8 जनवरी 2024।
हजारों के जन्म स्थान की पहचान आज समाप्त हो गई, ब्रह्मुहूर्त में ही प्रशासन ने मिशन अस्पताल की इमारत को जमीन दोज कर दिया। जिस भवन को निगम आयुक्त जर्जर कहकर नोटिस चश्मा किया उसे तोड़ने में एक नहीं आधा दर्जन मशीन लगी रही जेसीबी पोकलेन के उपकरण भी टूट गए इस जर्जर भवन को तोड़ने में। आज शहर की एक पहचान जैकमैन मेमोरियल मिशन अस्पताल को खत्म करके प्रशासन यह जाता दिया की डबल इंजन का विकास समाज को कैसे उसके इतिहास से दूर कर देगा। टूटते भवन को देखने कई बुजुर्ग आए। वे जब कभी बीमार होते थे इसी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेने आते थे। दर्जनों घर के रिश्ते यहां मजबूत हुए, जब कभी शहर के लोगों के प्राण संकट में आते थे तो इसी आईसीयू में डॉक्टरों के सुरक्षित हाथों में पहुंचते थे। जिला अस्पताल तो कभी नागरिकों के लिए भरोसे का अस्पताल नहीं बन पाया। पर जैकमैन मेमोरियल का इतिहास अलग है।
सेवा, समर्पण और स्वास्थ्य हमेशा यहां की पहचान रही है। भूमि संपत्ति एक लीज का प्रकरण मिशन क्या हारी प्रशासन ने मौका पाकर पूरा इतिहास ही खोद दिया। ऐसा लगा जैसे एक गिरोह पूरे समाज से बदला लेने को उतारू है। शहर का कोई नेता निर्वाचित या पूर्व संकट की इस घड़ी में यहां नहीं आए।
राजस्व मंडल में प्रकरण लंबित है, दो नोटिस के बावजूद प्रशासन प्रकरण की मूल नस्ती नहीं भेज रहा है। सिविल कोर्ट से भी पक्षकारों को नोटिस है। पक्षकारों में प्रशासन भी है उन्हें नोटिस मिल चुके हैं पर जब प्रशासन वाद में उपस्थित होने के पहले पूरा नक्शा ही बदल रहा हो तो एक मशीन जेसीबी का नया अर्थ समझ आता है "जो कलेक्टर बोले" ।