24hnbc
पहले आबकारी कार्यालय में दी धमकी, फिर सड़क पर की पत्रकार के साथ मारपीट, लूट ली घर बनाने की रकम
- By 24hnbc --
- Sunday, 24 Nov, 2024
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 25 नवंबर 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने जब कभी भी जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ मीटिंग की एक बात प्रमुखता से बाहर आई की जिले में अवैध शराब, जूआ, सट्टा पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। यहां तक की ऐसा अवैध धंधा चलाने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार भी ठहराया जाने की बात है।
राज्य का सर दर्द बन रहा बलौदाबाजार जिला का आबकारी विभाग और उसके कुछ अधिकारी अवैध शराब धंधे बड़ों को किस तरह संरक्षण दे रहे हैं उसका अंदाज बलौदाबाजार जिले के पत्रकारों के बीच ही गुजरा। संबंधित थाने को इन पत्रकारों ने लिखित सूचना दी है पहले आबकारी कार्यालय के अधिकारी कक्षा में अवैध धंधा करने वाले लोगों द्वारा दी गई धमकी और फिर बाद में उन्हीं लोगों द्वारा सड़क पर की गई पत्रकारों की पिटाई से ऐसा लगता है कि सब अवैध धंधे जिले के मुखिया की जानकारी में चल रहे हैं। जब कभी भी आबकारी विभाग छापामारी की विज्ञप्ति जारी करता है तब पूरा काम कलेक्टर के निर्देश पर बताया जाता है। ऐसे में आबकारी अधिकारी के कक्ष में पत्रकारों को सड़क पर देख लूंगा की धमकी भी जिले के मुखिया के जानकारी में होगी ऐसा माना जा सकता है।
वैसे भी बलौदाबाजार में अवैध शराब के धंधे पर जब कभी भी कार्यवाही होती है तो छापा मार कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जाती है आबकारी तो मुकदर्शक बना है। आबकारी कक्षा में जो कुछ घटना हुई इसकी शिकायत गोविंद रात्रे संबंधित अखबार दैनिक सृजन भूमि छत्तीसगढ़ है। उन्होंने अपने पत्र की जो कॉपी सोशल मीडिया में वायरस की है वह घटना को बयां करता है। बलौदाबाजार जिले में पत्रकार इन दोनों बेहद खौफ के साए में काम कर रहे हैं। कभी स्वास्थ्य मंत्री चमकता है तो कभी आबकारी अधिकारी इतना ही नहीं सेक्स स्कैंडल भैया दोहन कांड में कुछ वसूलीबाज पत्रकारों का नाम आने के बाद केवल पत्रकारिता का काम करने वाले सच में दबाव में है।