24hnbc
फिजिकल कल्चर सोसायटी का अनुपम घोटाला
- By 24hnbc --
- Friday, 25 Oct, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 26 अक्टूबर 2024।
बिलासपुर की फिजिकल कल्चर सोसायटी में अनुपम घोटाला चल रहा है। विश्लेषण इसलिए की बिलासपुर शहर के इतिहास में कई घोटाले हुए हैं। कहीं भर्ती, कहीं कब्जा, कहीं पेट्रोल पर फिजिकल कल्चर सोसायटी का घोटाला अनुपम है। इस तरह का घोटाला अन्य जगह नहीं मिल सकता, करें कोई पर अनुपम..... घोटाले की हिम्मत नगर पालिका निगम का हर वह अधिकारी कर्मचारी कर सकता है जो इसकी देखरेख कर रहा हो। क्योंकि अनजाने में इस सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर और सचिव निगम आयुक्त हैं।
जिले की दो यह ऐसे पद हैं जो 99.9% आईएएस के पास होते हैं और नौकरशाही के सुप्रीम कैडर से कोई खटपट नहीं चाहता। इस सोसायटी के दफ्तर से सचिव या अध्यक्ष के नाम से जो कोई भी पत्राचार होता है। आदेश हो या नोटिस उसमें सोसायटी का पंजीयन क्रमांक ही नहीं होता यह कितनी बड़ी शासकीय लापरवाही है। पंजीयन वर्ष के शुरुआती 5 वर्षों को छोड़कर आज 30 साल से इस समिति के कर्णधारों ने रजिस्टर फर्म सोसायटी को अपना वही खाता नहीं दिखाया है। अंदाज लगा ले जो कलेक्टर मिशन की संस्था पर वित्तीय अनियमितता के कारण प्राधिकृत अधिकारी एसडीम की नियुक्ति कर देते हैं वे फिजिकल कल्चर सोसायटी के विरुद्ध जांच हुई तो क्या आदेश देंगे।
इस सोसायटी के पास दर्जनों स्थानों पर किराएदार हैं। कुछ किराया देते हैं तो कुछ निगम के अधिकारियों के मोबाइल चार्ज कर देते हैं। कोविड काल वाले डॉक्टर साहब जो कलेक्टर थे ने वूमेन जिम के लिए सामान की खरीदारी कराई थी। अमाउंट छोटा सा था 40 लाख। पर कहां जिम है, कहां उपकरण है नहीं पता है ना फिजिकल समिति का अनुपम घोटाला।