24hnbc
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त सदस्य संत कुमार नेताम का आत्मीय स्वागत
- By 24hnbc --
- Friday, 06 Oct, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर, 6 अक्टूबर 2023।
पीएससी के नवनियुक्त सदस्य संत कुमार नेताम का पदभार ग्रहण करने के बाद बिलासपुर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ भवन में डिजिटल मीडिया ब्रॉडकास्टिंग एंड पब्लिकेशंस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया गया साथ ही उनके राजनीतिक जीवन में उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर शशांक दुबे ,निर्मल माणिक, अमजद रजा खान ,अजीत सिंह ,आबिद अली, शालिक राम सहित अन्य समर्थक मौजूद थे। जमीन से जुड़े और लगातार संघर्ष करते आ रहे सहज, सरल ,सुलभ व्यक्तित्व के धनी संत कुमार नेताम को राज्य शासन द्वारा पीएससी का सदस्य बनाए जाने पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।