No icon

24hnbc

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला

24hnbc.com
रायपुर, 12 सितंबर 2023।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस विभाग में ट्रांसफर किया गया है। प्रदेश में 7 एएसपी के तबादले किए गए हैं। रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को बिलासपुर का नया एएसपी और लखन पटले को रायपुर का नया एएसपी बनाया गया है। इसके अलावा पीतांबर पटेल को एएसपी क्राइम रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि गृह विभाग ने तबादले की सूची जारी की है। इसके साथ ही विवेक शुक्ला को एएसपी मोहला-मानपुर, पुपलेश पात्रे को एएसपी अंबिकापुर, सोनिया धरड़े को एएसपी आइयूसीएडब्ल्यू, पदमश्री तंवर एएससी आइजी कार्यालय दुर्ग रेंज और राहुल देव शर्मा को एएसपी राजनांदगांव बनाया गया है।