24hnbc
जाने कौन है रानू कौन सौम्या
- By 24hnbc --
- Monday, 10 Oct, 2022
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 11 अक्टूबर 2022। आज छत्तीसगढ़ सरकार बनने के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के घर चौथी बार छापा पड़ा है इस बार उनका दरवाजा ईडी ने खटखटाया, कम समय में एक - दो नहीं चौथी बार पढ़ने से सहज जिज्ञासा होती है कि आखिर सौम्या चौरसिया है कौन..... ? उनका जन्म स्थान छत्तीसगढ़ भिलाई है ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। 2008 पीएससी पास कर के छत्तीसगढ़ राज्य सर्विस में आई पति का नाम सौरभ मोदी है, वे पेंड्रा, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, पाटन में एसडीएम रहे भिलाई चरोदा नगर निगम में आयुक्त रही छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बनने के बाद सी एम ओ में तैनात हैं। आज जहां छापा पड़ा उसमें दूसरी आईएएस अधिकारी रानू साहू है वर्तमान में रायगढ़ जिले की कलेक्टर हैं 2010 बैच की आईएएस हैं जन्म स्थान गरियाबंद जिले का पांडुका तहसील है। पति भी आईएएस हैं नाम जेपी मौर्य है। मां का नाम लक्ष्मी साहू है जिला पंचायत सदस्य हैं पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं रानू साहू की दो बहन एक भाई हैं बहन महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी हैं। गरियाबंद की रहने वाली रानू साहू का चयन पहले राज्य पुलिस सेवा में हुआ था डीएसपी पद पर जॉइनिंग भी हुई थी 2010 में आईएएस पास किया रायगढ़ उनकी कलेक्ट्री का चौथा जिला है। सबसे पहले वह कांकेर फिर बालोद, कोरबा और अब रायगढ़ इसके अलावा पर्यटन मंडल के साथ जीएसटी कमिश्नर भी रह चुकी हैं। कोरबा कलेक्ट्री के दौरान कार्यशैली विवादित रही और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से उनकी खटपट जगजाहिर थी। सरकार के मंत्री ने ही उनके खिलाफ जांच की मांग की थी बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने डीएमएफ में गड़बड़ी का आरोप लगाकर पीएमओ तक शिकायत की है। आज सुबह जब ईडी ने छत्तीसगढ़ पर फिर से छापेमारी की तो किसी को आश्चर्य नहीं लगा बिलासपुर में कई लोग इस बात को लेकर चर्चा करते नजर आए कि भैया बिलासपुर में ईडी कब आएगी क्योंकि बिलासपुर में नेता, उद्योगपति, और अधिकारियों की चाहे उन्होंने कहीं भी भ्रष्टाचार किया हो संपत्तियां जरूर है। कांग्रेस के कुछ नेता जो अपने को ज्यादा सयाना समझते हैं वह भी आज की ईडी की कार्यवाही के बाद दुखी नजर आए उन्हें इस छापामारी मे अपने आवास पर ईडी क्यों नहीं आई. .....।