24hnbc
महिला एवं बाल विकास विभाग के संदर्भ में कलेक्टर क्या कहें... मंत्री भी दिख रहा नाकाम
- By 24hnbc --
- Sunday, 22 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। प्रशासनिक हलकों में ही नहीं आम नागरिकों के बीच भी कोरबा और बिलासपुर की खबरें और उन पर होने वाली कार्यवाही को लेकर तुलनात्मक चर्चा होती है। ऐसी ही एक खबर महिला एवं बाल विकास से जुड़ी हुई है यह मसला है मई माह में बाल संप्रेक्षण गृह से भाग जाने वाले नाबालिग आपाचारीयों का हाल ही में बिलासपुर बाल संप्रेक्षण गृह से दो बालक, प्रभारी अधीक्षक की व्यवस्था को धत्ता बताते हुए भाग गए, ऐसा ही एक मसला कोरबा में हुआ कोरबा के बाल संप्रेक्षण गृह में से एक बालक दीवाल फादकर भाग गया दोनों ही स्थानों पर अभी तक भागे हुए बालक बरामद नहीं हुए हैं। कोरबा कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए बालक संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक को निलंबित कर दिया किंतु ऐसी कोई भी कार्यवाही बिलासपुर में नहीं होती देखी जाती, महिला एवं बाल विकास विभाग शुद्ध रूप से सामाजिक सेवा जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाला विभाग है जहां से सरकार का बढ़ना या बिगड़ना तय हो जाता है। प्रथम बात तो बिलासपुर के संदर्भ में कही जाती है कि यहां के महिला एवं बाल विकास विभाग और उसकी सभी परियोजनाओं में जनप्रतिनिधियों का अत्यधिक हाथ है और यह दखल प्रशासनिक कसावट को खत्म कर रहा है, केवल कमीशन खोरी की लकीर को लंबा खींचता है । इस क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी से लेकर संविदा का चपरासी तक शामिल है और व्यवस्था जनप्रतिनिधियों की गोलबंदी से इतनी सशक्त है कि विभाग का मंत्री भी बिलासपुर के संदर्भ में हाथ जोड़ा नजर आता है कलेक्टर की तो कुछ बिसात ही नहीं. ....