No icon

24hnbc

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के बोरे बासी खाने के अपील पर

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आज रविवार को मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय जी ने अपने राजवंशी निवास में बोरे बासी भोज का आयोजन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ मेहनतकश लोगों का प्रदेश है। इस पावन भूमि को हमारे किसानों और श्रमिक भाइयों ने अपने मेहनत के पसीने से उर्वर बनाया है। इस देश और प्रदेश को हमारे किसानों और मजदूर भाइयों ने ही अपने मजबूत कंधों पर संभाल रखा है। एक मई को हम हर साल इन्हीं मेहनतकश लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सबको पता है कि हर छत्तीसगढ़िया के आहार में बोरे बासी का कितना महत्व है। हमारे श्रमिक भाइयों, किसान भाइयों और हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली हमारी बहनों के पसीने की हर बूंद में बासी की महक है। मुख्यमंत्री ने कहा, जब हम कहते हैं कि "बटकी में बासी अउ चुटकी में नून' तो यह सिंगार हमें हमारी संस्कृति से जोड़ता है।
डॉ. बघेल ने भी खूब कहा है, "गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा।' मुख्यमंत्री ने कहा, युवा पीढ़ी को हमारे आहार और संस्कृति के गौरव का एहसास कराना बहुत जरूरी है। एक मई को हम सब बोरे बासी के साथ आमा के थान और गोंदली के साथ हर घर में बोरे बासी खाएं और अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करें।