No icon

24hnbc

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 11 अफसरों की पदोन्नति

24hnbc.com
समाचार - रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन (सचिवालयीन) सेवा के अधिकारियों का बहुप्रतीक्षित पदोन्नति आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया. उप सचिवों को पदोन्नति मिली है. संयुक्त सचिव के पद पर वेतनमान मैट्रिक लेवल 15 में पदोन्नत किया गया है. आगामी आदेश तक विभिन्न विभागों में पदस्थ किया गया है.