No icon

मंत्री अनिला भेड़िया ने दया दीपावली का तोहफा,

44 पर्यवेक्षकों को पदोन्नति कर बनाया परियोजना अधिकारी

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर ।प्रदेश सरकार में महिला एवम बाल विकास विभाग में पिछले 20 वर्षो से पदोन्नति पर विराम लगा हुआ था और अमला पदोन्नति की बाट जोह रहे थे लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने पदोन्नत किए जाने का रास्ता खोल दिया है ।उन्होंने 44 पर्यवेक्षकों को दशहरा दीपावली का बड़ा तोहफा देते हुए परियोजना अधिकारी के पद पर पदोन्नत कर दिया है । इसके पहले श्रीमती भेड़िया ने पिछले वर्ष लंबे समय से सुदूर ग्रामीण अंचलों में पदस्थ दर्जनों पर्यवेक्षकों और परियोजना अधिकारियों को स्थानांतरित कर शहरी इलाके में पोस्टिंग करते हुए न केवल बड़ी राहत दी थी बल्कि राजनैतिक प्रभावों और विभाग के बड़े अफसरों से सेटिंग कर 10 ,15 साल से एक ही स्थान पर और शहरी क्षेत्र में पदस्थ पर्यवेक्षकों और परियोजना अधिकारियों की जड़े हिलाते हुए उन्हें सुदूर ग्रामीण अंचलों में स्थानांतरित करने की हिम्मत दिखाई थी जिस पर बड़ा बवाल हुआ था और कई प्रभावित अमला अपने अफसरों की गलत सलाह पर तबादले के खिलाफ कोर्ट तक चले गए लेकिन ऐसे अधिकाश लोगो को निराशा ही हाथ लगी ।उनकी पूर्ववर्ती सरकार के दौरान राजनैतिक पहुंच और पहचान काम नही आई और स्थानांतरित स्थान पर जाना ही पड़ा ।अभी भी महिला एवम बाल विकास विभाग में ढेरो गंदगी है जिसे साफ करने की महती जिम्मेदारी मंत्री श्रीमती भेड़िया के ऊपर है । मुख्यालय के साथ ही जिलों में भी अभी भी अनेक अमला वर्षो से कुंडली मारे एक ही स्थान पर जमे हुए है जिनके खिलाफ सख्ती पूर्वक कारवाई और उन्हे जड़ से उखाड़ने की जरूरत है हालांकि अगस्त माह में कुछ चर्चित अधिकारियों को ठीक किए जाने का प्रयास हुआ और मंत्री श्रीमती भेड़िया ने ऐसे ढीठ अधिकारियों को हटाकर ही दम लिया । हालाकि कुछ अधिकारियों ने जबरिया मेडिकल सर्टिफिकेट पेश कर 2 माह बाद भी स्थानांतरित जगह पर चार्ज नहीं लिया है और तबादला रुकवाने राजनैतिक प्रभावों का सहारा लेने भरसक कोशिश कर रहे है ।
 भेड़िया ने जिन 44 पर्यवेक्षकों को पदोन्नत कर परियोजना अधिकारी बनाया है उनके नाम और पोस्टिंग स्थान की सूची नीचे देखे -