24hnbc
आते आते बहुत देर हो गई
24 HNBC. बिलासपुर
बिलासपुर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिलासपुर संभाग को अपर आयुक्त की प्राप्ति हो गई पिछले फेरबदल में बिलासपुर संभाग आयुक्त के रूप में डॉ अलंग की नियुक्ति हुई थी, तभी से उनके पास दोहरी जिम्मेदारी थी बिलासपुर के साथ-साथ वे सरगुजा संभाग के भी आयुक्त थे और दोनों स्थानों पर अपर आयुक्त नहीं था ऐसे में राजस्व मामलों में सुनवाई के लिए अत्यधिक विलंब होता था अब कहीं जाकर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार लाल चौहान को बिलासपुर के साथ ही साथ सरगुजा संभाग अपर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।