No icon

24hnbc. Raipur

निगार के हाथ से समाज कल्याण फिसला मिला स्वास्थ

रायपुर 24 HNBC. 

रायपुर। 2001 बैच के आईएएस ऑफिसर शैला निगार के हाथ से महिला बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण की कमान वापस ले ली गई उन्हें स्वास्थ्य विभाग में सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। उनके पास स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग रहेगा इसके पहले महिला समाज कल्याण विभाग आर प्रसन्ना जी के पास था । उनके बाद बमुश्किल 5 से 7 महीने ही निगार मैडम इस विभाग को देख पाई 31 मार्च के पूर्व ही उनकी विदाई हो गई। ऐसा माना जाता है कि ये ऐसी आईएएस अधिकारी हैं। जिसके मिजाज उन्हें एक जगह नहीं रहने देते, राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का प्रभार बदला है जब मुख्यमंत्री असम के दौरे में लगातार व्यस्त हैं स्वास्थ्य सेवा इन दिनों सबसे महत्वपूर्ण विभाग है और उसका मंत्री इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजनीति में असहज होते जा रहा है । एक समय छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी एस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू का राजनीतिक कद एक समान था। मंत्रिमंडल गठन के ठीक बाद गृह मंत्रालय और पीडब्ल्यूडी विभाग देकर ताम्रध्वज साहू को दो नंबर का घोषित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग, पंचायत जैसा बड़ा प्रोटोकॉल मिलने पर भी टी एस सिंह देव राजनैतिक रूप से उतने असरकारक साबित नहीं हुए अभी भी कभी-कभी कुछ विश्लेषक छत्तीसगढ़ में फेरबदल की बात तो करते हैं किंतु यह संभव नहीं दिखता वर्तमान में आईएएस अधिकारी निगार को जिस तरह स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है निश्चित ही मंत्रालय स्तर पर कुछ प्रशासनिक उठापटक हुई होगी। 
समाज कल्याण विभाग का नहीं कोई माई बाप इस फेरबदल मे इन 2 विभागों का दायित्व 2003 बैच की आईएएस अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले को दिया गया है किंतु इसमें एक तकनीकी पेच है, वर्तमान में इनके पास मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का दायित्व है ऐसे में दो विवाद की कमान देने के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति ली गई 2001 बैच की अधिकारी से कमान लेकर 2003 बैच के अधिकारी को देने से यह भी पता चलता है कि आधी आबादी साथ में बच्चे और पूरा समाज कल्याण के प्रति राज्य सरकार इतनी संजीदा है।