No icon

डॉक्टर अपने को व्यस्त बताते हुए किया मीडिया से मिलने से इनकार

किडनी निकाले जाने की आशंका, परिजन करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात कराएंगे जानकारी से अवगत और कार्यवाही की मांग !

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 9 मई 2003 । शहर के प्रथम हॉस्पिटल में मृत व्यक्ति का किडनी निकाल लिए जाने की आशंकाओं के आरोपों के बीच मृत व्यक्ति के बेटे और परिजनों ने कोई कार्यवाही नहीं होते देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर और मस्तूरी आगमन पर उनसे भेंट कर पूरे मामले की जानकारी देने का निर्णय लिया है । इधर प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉ रजनीश पांडे से मीडिया ने इस पूरे मामले में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया एवं प्रथम हॉस्पिटल में पहुंचकर मीडिया के साथियों ने उनसे मिलने के लिए मोबाइल पर संपर्क साधा तो डॉ रजनीश पांडे ने स्पष्ट कर दिया कि वह अभी मरीजों को देख रहे हैं, और वे मीडिया से नहीं मिल सकते जबकि अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि डॉ रजनीश पांडे अभी राउंड में है और उनके अपने कक्ष में आने में थोड़ा समय लग सकता है। डा पांडेय मीडिया से क्यों बचना चाहते है ये तो वही जानें लेकिन मामले को लेकर लोगो की तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
उल्लेखनीय है कि पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम सोन निवासी धर्म दास मानिकपुरी और उसके पुत्र दुर्गेश दास शादी का कार्ड बांटने बाइक से जा रहे थे तभी रास्ते में एक स्कार्पियो ने उनको टक्कर मार दी थी जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।दुर्गेश दास का पैर टूट गया था ।गंभीर हालत में पिता पुत्र दोनों को उपचार के लिए प्रथम हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था जिस पर इलाज के दौरान प्रथम हॉस्पिटल में धर्मदास की विगत 21 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी ।अस्पताल द्वारा मृतक के परिजन को रिफर करने के कागज में हस्ताक्षर करवा कर मृतक का शव अस्पताल के ही एंबुलेंस से मृतक के गृह ग्राम भिजवा दिया था जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाना जरूरी था ।मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के पेट में चीरा लगाए जाने के निशान पाए जाने पर मृतक का किडनी निकाल लिए जाने की आशंका जाहिर करते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की जांच तथा मृतक धर्मदास के दफनाए गए शव का पोस्टमार्टम किए जाने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि किसी भी थाने में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई अब जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 11 मई से 13 मई तक बिलासपुर मस्तूरी तथा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसलिए मृतक धर्मदास के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलने और पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने का निर्णय लिया है। परिजनों ने यह भी कहा है कि वे मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
सीएचएमओ साहब से इस मामले पर चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि हमें इसकी सूचना नहीं है , पर आप लोगों के माध्यम से पता चला है कि कलेक्टर और एसपी साहब को ज्ञापन दिया गया है। जब वहां से हमारे संज्ञान में आएगा तो टीम बनाकर मामले की जांच कराई जाएगी। 

TOP