No icon

24hnbc

अब तिल्दा के थोमा चर्च का विवाद पादरी पद पर काबिज होने की लड़ाई

24hnbc.com 
बिलासपुर, 23 मई 2025।
अपंजीकृत छत्तीसगढ़ डायोसिस के वैधानिक पदाधिकारी वैतनिक पादरियों पर जुल्म ढ़ा रहे हैं। ऐसा आरोप थोमा चर्च तिल्दा के पादरी सेमसन ने लगाया। उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े लगभग 1: 45 पर उनके आवास में 30-35 लोग बलात प्रवेश कर गए। उनके हाथ में बैट, बल्ले, सब्बल थे। जान से मारने की धमकी दे रहे थे और आवास खाली करने कह रहे थे।
सेमसंन सैमुएल की उम्र लगभग 62 वर्ष है और वे थोमा चर्च में 1 जुलाई 2024 से कार्यरत हैं जिस कारण वे वहीं पर निवास करते हैं। इस आशय की एक शिकायत सेंट थोमा चर्च के लेटर हेड पर प्रार्थी ने थाना प्रभारी को दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ डायोसिस अपंजीकृत ने एक फोटो भी डाल रखी है। जिसमें पूरा समूह तिल्दा नेवरा थाने के सामने खड़ा है उन्होंने टीआई को एक शिकायत की है। फोटो में डायोसिस पदाधिकारीयों एवं प्रतिनिधियों द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रारंभ कैप्शन लगा है।
थाने के इस प्रकरण के जांच अधिकारी एस आई देशमुख ने बताया कि आज दूसरी बार दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया गया है जांच चल रही है। यहां एक प्रश्न का उत्तर जरूरी है कि पादरी ने यदि कोई अनुशासन हीनता की है तो उनके आवास में डंडा, सब्बल से लैस होकर घुस जाना किस अनुशासन में आता है। क्या छत्तीसगढ़ डायोसिस अपंजीकृत 62 साल के पादरी के खिलाफ इस तरह से अनुशासनात्मक कार्यवाही को जायज ठहराएगा।

TOP