24hnbc
स्थगन पर आज होगी बहस
24hnbc.com
बिलासपुर, 9 जनवरी 2024।
8 तारीख की सुबह जैकमैन मेमोरियल मिशन अस्पताल को गिराने की मुहिम शाम 4:30 बजे उसे समय बंद हुई जब उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ ने अर्जेंट हियरिंग पर इस प्रकरण को सुना। जस्टिस गुरु की अदालत ने नजूल और निगम की ओर से उपस्थित अधिवक्ता से पूछा क्या अभी भी तोड़फोड़ जा रही है। तब उन्होंने बोला नहीं हम वहां पर नहीं कर रहे हैं। इसी बीच निगम के अधिवक्ता ने भी कुछ कहना चाह। जस्टिस ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा यह प्रकरण कल सुबह 11:30 बजे सुना जाएगा तब तक वहां कुछ नहीं किया जाएगा। आज 9 जनवरी को मिशन अस्पताल की ओर से प्रस्तुत स्थगन आदेश पर बहस होगी।
आज के अखबारों में 12 एकड़ के परिसर में स्मार्ट सिटी की कौन-कौन सी योजना आएगी का विस्तार से उल्लेख किया गया है। जबकि 12 एकड़ की इस लीज का प्रकरण अभी राजस्व मंडल, और व्यवहार न्यायालय में लंबित है। शासन को नोटिस हो चुके हैं। शाम 4:00 बजे तक भवन तोड़ने के बावजूद भी आधा भवन ही टूट। निगम की लापरवाही इतनी है कि टूटे हुए भवन के बाहर चेतावनी सूचक बोर्ड भी नहीं लगा है और ना ही किसी प्रकार की बेरिकेटिंग की गई है। सेल्फी प्रेमी जनता टूटे हुए भवन के अंदर जाकर फोटो शूट कर रहे हैं यदि जर्जर भवन अब गिरा तो जिम्मेदार कौन होगा...?