No icon

24hnbc

सोनाक्षी का जन्मदिन और हमारी 2 जून की रोटी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 2 जून 2023। 2 जून 1851 अमेरिका के मैनी प्रांत में मद निषेध कानून लागू हुआ, आज सोनाक्षी जी का जन्मदिन दी भी है आज ही के दिन राज कपूर सोमेन की मृत्यु हुई थी आज ही के दिन लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत को 2 हिस्सों में बांटने का निर्णय लिया था पर इन सब से हटकर हम बात करेंगे 9 साल में 2 जून की रोटी कमाना कितना महंगा हो गया पर 2014 में गैंस ₹414 प्रति सिलेंडर था, खाद्य तेल ₹52 प्रति 1 लीटर, पेट्रोल ₹71 तथा डीजल ₹57, दूध ₹32 लीटर और आटा 20 ₹21 प्रति किलो, 2014 में भारत की स्थिति बड़ी खराब थी भक्त कहते हैं हम गुलाम थे और कुछ अजीब सी ताकतें जिन्हें विदेशी नहीं कहा जा सकता है हम पर राज करती थी। 2014 में एक कथित अवतारी पुरुष अच्छे दिन लाने के वैसे ही शब्जबाग दिखाया जैसे अंग्रेजी कहानी में बीन बजाने वाला चूहों को बताता है और पीछे लगा लेता है। दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार, प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख, सफल स्टार्टअप मात्र 1000,₹2000 में स्मार्ट मोबाइल, ऐसी ही और कुछ जुमलेबाजी से भक्तों के बताए अनुसार भारत स्वतंत्र हो गया और अभी गैस का दाम 1100 से ऊपर है, तेल हमने 120 ₹30 खरीदा है, पेट्रोल लगातार 100 से ऊपर खरीद रहे हैं, दूध बढ़ते बढ़ते 64 से 70 प्रति लीटर पर है और आटा ₹50 को टच कर रहा है। इन सब को देखकर इतनी मिर्ची लगती है कि मिर्ची का खर्च बचाया जा सकता है अब 2 जून की रोटी वैसी सस्ती नहीं रही कुछ दिन बाद तो 2 जून की रोटी व्हाट्सएप, इमेज बन जाएगी मित्रों अच्छे दिन आ चुके हैं। अब इससे ज्यादा अच्छे नहीं हो सकते।