
24hnbc
भारतीय सेना अब हुई हिंद की, आतंकवादी सीधे जा रहे हैं जहन्नुम
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । देश के नागरिकों को किस तरह धर्म और सांप्रदायिकता की अफीम चटाई जा रही है इसका असर अखबार के हेडिंग से भी दिखाई देने लगा है। भारतीय सेना अब हिंद की सेना हो गई है और उसके जवान अब आतंकवादियों को सीधा जहन्नुम पहुंचाने लगे हैं। हमारे देश के संविधान में जहां एक ओर मौलिक अधिकार हैं, कर्तव्य हैं, वही नीति निर्देशक तत्व भी हैं । जिसमें यह माना गया है कि हम नागरिकों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देंगे किंतु हो रहा है इससे उलट आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया जाना ठीक हो सकता है किंतु यह कहना कि वह जहन्नुम में भेज दिया गया इससे यह पता चलता है कि अखबार नवीस यह तय कर चुके हैं कि कौन नर्क जाएगा और कौन जहन्नुम.... इसी तरह कुछ टीवी चैनल अपने प्रारंभिक वर्षों में स्वर्ग की सीढ़ी तलाशते घंटों दर्शकों को यह भ्रम देते थे कि उनका टीवी चैनल देखने से दर्शक स्वर्ग पहुंचेगा पार्टीबाजी नागरिकों को धर्म के नाम पर बाँटना अपराधी को धर्म के चश्मे से देखना कहां की अकलमंद भी है देश से सबको प्यार है इस देश में रहने वाला हर नागरिक संवैधानिक राष्ट्रवाद को अपनाएं तभी देश तरक्की करेगा। अन्यथा ध्रुवीकरण के चक्कर में पिता जो भारतीय परंपरा में सबसे भरोसे की चीज होता है अब मजाक बनकर अब्बा जान नहीं होता। देश समाज में संस्कार मजबूत हो तो सभ्यता मजबूत होगी अन्यथा हम इसे खोखला कर के इसे राजनैतिक फायदा पहुंचा रहे हैं। धर्म खतरे में हैं एक का नहीं सब का रोजी रोटी का सवाल विलुप्त है और सरकार यही चाहती है अब तो हमने अपने सुरक्षा बलों को भी इस गंदगी में घसीट लिया है।