
24hnbc
मिशन अस्पताल कंपाउंड में अवैध तरीके से चल रही कैंटीने हुक्का बार सी भी खबर
- By 24hnbc --
- Monday, 06 Sep, 2021
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। ट्रस्ट की संपत्ति को किराए पर देने के बाद अब मिशन अस्पताल में चाहे जब विवाद की स्थिति बनती है । बिना स्थानीय निकायों की अनुमति के मिशन अस्पताल कंपाउंड में इन दिनों एक कैंटीन संचालित है सूत्रों की जानकारी पर भरोसा करें तो इस रेस्टोरेंट में पिछले कुछ दिनों से हुक्का बार संचालित हो रहा है। रेस्टोरेंट खुलने का टाइम 2:00 बजे के आसपास है किंतु उसके एक डेढ़ घंटे पहले से ही हुक्का प्रेमी युवा जिनमें लड़के लड़कियां शामिल हैं पहले से चक्कर काटते नजर आते हैं। हुक्का बार चलने की जानकारी जब अस्पताल प्रबंधन को हुई तब उन्होंने आपत्ति की बताया जाता है कि इन दिनों जो व्यक्ति कैंटीन संचालित कर रहा है वह किराएदार का किराएदार है। अतः बातचीत में उसने जगह खाली करने से मना कर दिया मिशन अस्पताल कंपाउंड में ऐसे एक से अधिक किराएदार हैं यहां पर न तो किराएदारी का कोई अनुबंध होता है ना ही मासिक किराए की रसीद दी जाती है चर्चा में लोग बताते हैं कि ना तो किराया कम है ना ही पगड़ी की रकम कानूनी दृष्टि से देखा जाए तो अस्पताल की लीज समाप्त हुए 20 साल से अधिक का समय हो गया है ऐसे में 17 एकड़ यह भूमि किसी के नाम पर भी हो लीज की वैधानिक स्थिति जीरो है। ऐसे में प्रबंधन समिति द्वारा कंपाउंड के अंदर भूमि के टुकड़ों को किराए पर देना संदेह उत्पन्न करता है।