No icon

24hnbc

निर्वाचित जनप्रतिनिधि या भूमि डकैत, उपसरपंच का जलवा या जलाल

24hnbc.com
बिलासपुर/मुंगेली, 28 अगस्त 2023।
मुंगेली जिले का लोरमी विधानसभा क्षेत्र जो राजनीतिक रूप से बेहद परिपक्व माना जाता है, जिसके विधायक धर्मजीत सिंह उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित हो चुके हैं। का गांव सेमररीया का एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि का व्यवहार जनप्रतिनिधि का कम भूमि डकैत का ज्यादा नजर आता है। यह ग्राम पंचायत मुख्य मार्ग से लगा हुआ है परिणाम स्वरुप यहां की जमीने कीमती है। इस गांव के एक नहीं आधा दर्जन नागरिकों ने जिसमें एक सेवानिर्वित शासकीय कर्मचारी भी हैं, ने बताया कि गांव का उप सरपंच जो पेशे से अधिवक्ता भी है ने कपट पूर्ण तरीके से उसकी लगानी जमीन पर हो रहे वैध निर्माण कार्य को तहसील कार्यालय से स्थगन कर दिया और सीधे-सीधे 2 डिसमिल जमीन दक्षिणा में मांगी नहीं देने पर चल रहे निर्माण कार्य को इस तरह बंद करवा दिया। एक अन्य ग्रामीण में बताया कि मुख्य मार्ग पर उसके पट्टे की जमीन है उसके नाम से पट्टा है भी पर उप सरपंच ने दबंगई करते हुए सामने के हिस्से पर न केवल एक कब्जा करवा दिया बल्कि पक्का मकान खड़ा करवा दिया इस तरह उसकी जमीन का बाजार मूल्य कम हो गया साथ ही जब वह निर्माण कर रहा था तो तहसीलदार से स्थगन आदेश भी करवा दिया आज 1 साल से वह स्थगन हटाने के लिए परेशान है पर उसे सफलता नहीं मिल रही है। ग्राम पंचायत के भीतर ग्रामीणों से चर्चा करने पर पता चला कि इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत में यह सीट एसटी आरक्षित हो गई और गांव के एक दबंग परिवार ने इतना कठपुतली ढूंढा जीताया की सरपंच उपसरपंच के पक्के मकान से लगकर बनाई गई झोपड़ी में रहता है और दबंग उप सरपंच ही पुरे पंचायत काम का संचालन करता है। उप सरपंच की दबंगई केवल इतनी ही नहीं है वह और उसकी पत्नी दोनों पंच है। बताया जाता है कि उप सरपंच का एक लंबा लगभग चार दशक का अपराधिक रिकॉर्ड भी है पर आज तारीख तक उसके खिलाफ वैसी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई जैसी असामाजिक तत्व के खिलाफ आम तौर पर हो जाती है।
लोरमी पुलिस थाने में इस असामाजिक उपसरपंच को पूरा स्टाफ नाम से जानता है पर थाना परिसर में आदतन बदमाश के नाम पर उसका कोई सूचना नजर नहीं आता अगला किस्त पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराई गई अपराधिक जानकारी पर आधारित है।