24hnbc
सेवा के लिए सौंपी थी जनता ने सरपंची, ये तो बन गए राशन के लुटेरे
- By 24hnbc --
- Friday, 09 Dec, 2022
24hnbccom
समाचार -
बिलासपुर, 10 दिसंबर 2022। मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत लिमतरा का राशन घोटाला अब बड़ा रूप ले रहा है। हर महीने सोसाइटी दुकान पर राशन पहुंचता तो है पर यहां के लगभग 1400 राशन कार्ड धारियों में से 60% को उनका वाजिब हक नहीं मिलता और यह सब गड़बड़ी ऐसे सरपंच के कार्यकाल में हो रही है जो पूर्व में बिलासपुर जिला अस्पताल का किचन ठेकेदार हुआ करता था। लगता है थाली में चोरी की आदत अब राशन दुकान में लग गई है। हौसला इतना की शिकायत होने के बाद एसडीएम मस्तूरी की सुनवाई में सरपंच महोदय ने ₹100 के स्टांप पेपर पर राशन बोरियों का गड़बड़ी स्वीकार कर ली और माफी मांगते हुए वादा किया कि एक निश्चित समय में बोरियों की चोरी को एडजस्ट कर देंगे एडजेस्ट करने का फार्मूला यह निकाला कि भदौरा क्षेत्र से राशन दुकान चलाने के आदतन एक्सपर्ट को लाया गया है जो महीने दर महीने गायब हुई चावल बोरियों को एडजेस्ट कर रहे हैं। राशन दुकान की शिकायत फूड डिपार्टमेंट को है जांच भी हो चुकी है चावल की बोरियां जहां रखी गई थी उसको बचाते हुए पूरे घपले का जिम्मेदार केवल सरपंच को बता कर फूड इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट भी दे दी है पर कार्यवाही नहीं होती और उधर एक नहीं तीन अन्य गांव खपरी, मतवारी पारा,पहरी पारा के राशन कार्ड धारी भी अब परेशान हैं। ग्रामीण बताते हैं कि दुकान में राशन कार्ड ही रख लिया जाता है और राशन देने के समय घुमाया जाता है। हमें 2 महीने से अतिरिक्त आवंटन वाला चावल नहीं मिला है। हमारा भाग्य ही फुटा है (ग्रामीणों ने कहा) लिमतरा सामान्य सीट है और हमने इस सामान्य सीट से एक एससी प्रत्याशी को इस उम्मीद से चुनाव जीता या की संघर्षों से बड़ा हुआ आदमी हमारी बेहतर व्यवस्था बनाएगा पर अब हम पछता रहे हैं, यह तो केवल लूटना जानता है कोविड-19 में ₹450000 का घपला कर चुका है और अब राशन घपला करता है इतना ही नहीं छोटे से छोटे काम के एवज में पैसा मांगता है।