No icon

24hnbc

एसडीएम पर भारी पटवारी, दर्रीघाट में चल रहा नया भदौरा कांड

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । मस्तूरी ब्लॉक जमीनों के बड़े घोटालों के लिए जाना जाता है । भदौरा भूमि घोटाला यही हुआ था इन दिनों मिशल से अधिक भूमि बेचने का कारोबार दर्रीघाट पटवारी हल्का नंबर 25 में जोरों से चल रहा है। खसरा नंबर 113/17 और 20/3 के संदर्भ में शिकायतें की गई थी। एसडीएम ने शिकायत पर तुरंत जांच दल बनाया जांच दल में एक तहसीलदार, दो आर आई, 3 पटवारी घोषित किए गए निश्चित समय सीमा के भीतर जांच प्रतिवेदन के लिए कहा गया तब पटवारी ने डिजिटल साइन हटा लिया बिना जांच के बिना प्रतिवेदन प्रेषित किए अचानक उक्त दोनों खसरों पर डिजिटल साइन फिर हो गए भूमि स्वामी कीर्तिवर्धन, हर्षवर्धन रमाकांत खसरे की जमीन को बेच दिया असल में इस खसरे के पैतृक बंटवारे से भूस्वामी को मात्र 46 डिसमिल जमीन प्राप्त हुई थी इस बार उसने 7-7 डिसमिल की 3 रजिस्ट्री की मालगुजारी जमीन का ऐसा खेल मस्तूरी के दर्रीघाट में चल रहा है मिशल से 17 एकड़ अधिक जमीन ना केवल बेच दी गई बल्कि बड़े लेन-देन के साथ रजिस्ट्री कृत जमीनों का नामांतरण भी हो गया। जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी सब जानते हैं किंतु कहते यह है कि पटवारी का कार्यभार कलेक्टर तय करते हैं हम पटवारी के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते इतना वाक्य हल्का पटवारियों को कलेक्टर से भी ज्यादा दमदार बना देता है।