No icon

24hnbc

बिलासपुर कांग्रेस सम्मेलन के बाद मस्तूरी में प्रत्याशियों की संख्या में आई कमी

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 9 जून 2023। बिलासपुर जिले की मस्तूरी विधान सभा सीट एससी आरक्षित है पर इस सीट पर कांग्रेस हो या भाजपा या बसपा टिकट के दावेदार सामान्य सीट से भी ज्यादा रहते हैं। लगभग 290000 मतदाता वाली सूची में लगभग 30% मतदाता एससी श्रेणी के हैं। छत्तीसगढ़ में 90 सीट वाली विधानसभा में कहने को 10 सीट ही एससी समुदाय के लिए आरक्षित है पर लगभग 35 सीट ऐसी हैं जहां पर एससी हार जीत पर महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। मस्तूरी क्षेत्र में चाहे सीपत का क्षेत्र हो या जोंधरा से खोंधरा इन दिनों वाल पेंटिंग के माध्यम से तीनों राजनैतिक दल के दावेदार प्रत्याशी बनने के लिए अपनी उपस्थिति लगा रहे हैं। सिटिंग एमएलए का टिकट लगभग फाइनल माना जाता है कि बावजूद भाजपा में बांधी की टिकट काटकर अन्य को मिल सकती है ऐसी उम्मीद करने वाले कम से कम आधा दर्जन नेता सक्रिय हैं जिसमें 2 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। असल में भाजपा के विधायक के राजनीति पर बिलासपुर के भाजपा नेता अमर अग्रवाल की छाप लगातार दिखाई देती है वे अपने क्षेत्र में जिस साधारण पोशाक में आए थे आज कुबेर हो गए हैं। धन-संपत्ति जितनी शपथ पत्र में दिखाई देती है उससे ज्यादा क्षेत्र में दिखाई देती है भाजपा को अनुशासन वाली पार्टी कहा जाता है पर मस्तूरी क्षेत्र में वर्तमान विधायक में सर्वाधिक कमी अनुशासन की ही दिखाई देती है। राज्य में सरकार कांग्रेस की है वर्ष 2018 के चुनाव में मस्तूरी में कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी और कुछ ही माह बाद जब लोकसभा चुनाव हुआ तो यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी जीता जिससे यह पता चलता है कि यदि कांग्रेस सही प्रत्याशी चयन करें तो विधानसभा सीट निकाली जा सकती है। कांग्रेस कितना भी बड़ा संगठन खड़ा कर ले पर हारी हुई सीट जीतने के लिए जो मास्टर प्लान प्रत्याशी के पास होता है वैसा पार्टी के पास नहीं होता यही कारण है कि मस्तूरी विधानसभा सीट के कांग्रेसी दावेदारों के भीतर वह दावेदार जिसके पास मस्तूरी जीतने का समीकरण होगा वह अन्य से भिन्न नजर आएगा। कांग्रेस की पिछली दो बैठके पहली बैठक इंटरसिटी और दूसरी सिम्स ऑडिटोरियम का संकेत यही था कि दावेदार कई हो सकते हैं पर जिसके पास जीत का मास्टर प्लान होगा वही प्रत्याशी बनेगा ऐसे में मस्तूरी में प्रत्याशियों की संख्या घटकर मात्र 3 रह जाती है।