No icon

24hnbc

हाई कोर्ट से मिशन को मिला स्थगन, निश्चित समय अवधि में राजस्व मंडल जाने कहा

24hnbc.com
बिलासपुर,6 नवंबर 2024।
मिशन अस्पताल की प्रकरण के महत्व को देखते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट न्यायमूर्ति राजपूत की कोर्ट में मिशन अस्पताल प्रबंधन के पक्ष में 7 दिन का स्थगन आदेश दिया। 
पिटीशन को इस आदेश के साथ निराकृत कर दिया कि इस समय अवधि में मिशन प्रबंधन राजस्व मंडल में अपना प्रकरण प्रस्तुत करें और फिर से स्थगन पर सुनवाई हो। 
इस समय अवधि में जिला प्रशासन कोई कार्यवाही मिशन अस्पताल परिसर में नहीं करेगी।