डेढ़ दर्जन लोगों की गिरफ्तारी कुछ फरार
दामाखेड़ा 'कबीर धर्मनगर' में और सामाजिक तत्वों का बावल
- By 24hnbc --
- Friday, 01 Nov, 2024
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 2 नवंबर 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा मे दिवाली की जश्न के बीच बीती रात कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम दामाखेड़ा में फटाखा फोड़ने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. इस दौरान उपद्रवियों ने आश्रम के अंदर बम फेंका और पत्थरबाजी भी की. घटना की सूचना मिलते ही गृह मंत्री विजय शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, आई जी दामाखेड़ा पहुंचे। घटना को लेकर जहाँ कबीर पंथ अनुयाईयों में भारी आक्रोश है वही पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया है। घटना मे शामिल सरपंच पति और अन्य फरार् है। दामाखेड़ा मे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की सूचना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के भी अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ दामाखेड़ा पहुँचने की खबर है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा रात में ही आश्रम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दामाखेड़ा आश्रम पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर की रात लगभग 09:45 बजे कुछ आरोपी, जिनमें दुर्गेश देवांगन और प्रताप साहू शामिल हैं, लाठी, डंडा और बम पटाखों के साथ आश्रम में जबरदस्ती प्रवेश कर गए. आरोप है कि उन्होंने वहां जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां दीं और बम पटाखा फेंक दिया. इसके साथ ही पत्थरबाजी भी की गई।
सिमगा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल, दामाखेड़ा आश्रम पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, प्रकाश मुनि साहेब की शिकायत पर पुलिस ने दामाखेड़ा के सरपंच पति सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. वहीं 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और पुछताछ कर रही है वही घटना के बाद सरपंच पति फरार हो गया है. सरपंच पति पर पूर्व में भी संस्कृति विभाग द्वारा मेले के लिए दिये गए दस लाख रूपये गबन करने का आरोप लगा था. इस मामले में जनपद पंचायत सिमगा के तात्कालीन सीईओ और सरपंच सहित सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था. तब से विवाद की स्थिति बनी हुई थी.
पुलिस ने घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का बल लगा या है वही एडिशनल एस पी एश्वर्या चंद्राकर ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस बल लगाया गया है 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी स्थिति शांतिपूर्ण है तथा नियंत्रण में है.
सोशल मीडिया मे भक्तों की हो रही प्रतिक्रिया
प्राप्त सूचना के अनुसार अभी धर्मनगर दामाखेडा कबीर आश्रम के प्रांगण मे सभी संत भक्तो की उपस्थिति हो रही है एवं कुछ समय मे पंथश्री प्रकाश मुनि नाम साहब जी दर्शन देंगे और घटना की जानकारी देते हुए आगे की प्लान से अवगत कराएंगे।
कल कबीर कुटी कोटा मे लगभग 11 बजे अर्जेंट बैठक हो सकता हैं।
जिसमे सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। एवं सोमवार को बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक के कबीर पंथियों के द्वारा दोपहर 01:00 बजे कलेक्टर ऑफिस बिलासपुर पहुंचकर अपना एकता का परिचय देते हुए निन्दनीय घटना की शिकायत दर्ज करानी होगी। ये सब दामाखेडा से प्राप्त सूचना के बाद ही तय होगा। फिर आप सभी को सूचना दे दिया जायेगा। तब तक आप सब इंतजार करिये। क्रूरता पूर्वक घटना साजिश करने वालों की हम सब निंदा करते हैं और इन्हें सजा दिला के रहेंगे।
कबीर पंथी समाज कोटा
बहोत ही संवेदनशील खबर है कल रात करीब 9-10 बजे के बीच कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में हमारे नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब की हत्या की नीयत से लगभग 50 आवारा और अपराधी किस्म के लड़कों ने धारदार हथियारों के साथ आश्रम में हमला कर दिया और बलपूर्वक आश्रम के अंदर दाखिल होने का प्रयास किया, आश्रम के कार्यकर्ताओं के द्वारा गेट बंद कर देने पर दीवार फांदकर अंदर घुसने का प्रयास किया गया लेकिन साहब की कृपा से सफल नही हुए, फिर गेट के बाहर से दीवाली वाले बम में आग लगाकर आश्रम के अंदर फेकने लगे, इस हमले डॉ भानुप्रताप गोस्वामी घायल होने से बाल बाल बचे, हमारा पूरा परिवार और आश्रम के सभी सदस्य त्योहार मना रहे थे कुछ और भी दर्शनार्थी लोग वहाँ परिवार के साथ मौजूद थे। इसके बाद उन आवारा लड़कों ने नवोदित वंशाचार्य को अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे, इसपर भानुप्रताप और उनके कुछ साथी गेट खोलकर आक्रमक होकर बाहर निकले तो आवारा लड़के पीछे हटने लगे, इसी बीच मुझे इस बात की खबर मिली मैं तुरत दौड़कर बाहर निकला तो मुझे देखते ही सारे लड़के अंधेरों में गायब होने लगे। पुलिस थाने में सूचना दी गई कुछ ही देर में पुलिस यहां पहुँच गई और सारी जानकारी लेकर अपराधियों की तलाश में जुट गई। इस बीच हमने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा को भी खबर
कर दी फिर उनके द्वारा आई जी, एस पी, जिला कलेक्टर को
आवश्यक निर्देश जारी किया गया और गृहमंत्री खुद भी रायपुर से दामाखेड़ा के लिए रवाना हो गए। cctv कैमरे के फुटेज से कुछ लड़कों की पहचान हो गई और कुछ लड़कों को आश्रम के लोगों ने भी पहचान लिया, अबतक करीब 17-18 लड़कों की गिरफ्तारी हो गई है बाकियों की तलाश जारी है, ऐसी भी जानकारी मिली है कि हमले में कुछ बाहर के लड़के भीदामाखेड़ा के लिए रवाना हो गए। cctv कैमरे के फुटेज से कुछ लड़कों की पहचान हो गई और कुछ लड़कों को आश्रम के लोगों ने भी पहचान लिया, अबतक करीब 17-18 लड़कों की गिरफ्तारी हो गई है बाकियों की तलाश जारी है,
ऐसी भी जानकारी मिली है कि हमले में कुछ बाहर के लड़के भी शामिल थे। रात करीब 2 बजे तक पुलिस विभाग के सारे बड़े अधिकारी और गृहमंत्री जी आश्रम में रुके रहे फिर एस पी सहित कुछ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और कार्रवाई जारी है।