No icon

24hnbc

50000 लेने का आरोप लगा रमाकांत देवांगन पर, जानिए वह कौन हैं

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
बलौदाबाजार जिला अंतर्गत कसडोल के प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन द्वारा केंसर पीड़ित परिवार को भी बक्सा नहीं गया सितंबर 2023 को केंसर पीड़ित शिक्षिका हेमलता साहू के पति हेमलाल साहू से 2लाख 50हजार मेडिकल बिल की स्वीकृति हेतु 50हजार मांग किया गया तथा मांग करने पर तत्काल 50हजार नगद राशि बिल स्वीकृत हेतु प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन को दिया गया। परंतु 4-5माह पश्चात रमाकांत देवांगन के 6268820217 मोबाइल के माध्यम से बिल स्वीकृति के लिए संपर्क किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कमेटी का गठन होने के पश्चात बिल स्वीकृत होगा गोल मोल जवाब देने लगा तथा श्री साहू द्वारा बोला गया पैसा दिए है तो कमेटी गठन वाली क्या बात है बिल तो आप तत्काल एक दो महीने में स्वीकृत हो जाएगा बोले थे जिस पर श्री देवांगन द्वारा कोई जवाब नही दिया गया वही बिल स्वीकृति हेतु राशि लेने के पश्चात आज तक मेडिकल इलाज की बिल की राशि नहीं मिल पाई है ज्ञात हो कि हेमलता साहू शिक्षक (एल बी) बलार रोड निवासी डॉक्टर कन्हैया लाल शर्मा शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला कसडोल में पदस्थ थी जिसकी मृत्यु दिनाक 28/10/23 को हो चुकी है परंतु आज तक पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाली मेडिकल बिल की राशि आज तक प्राप्त नहीं हो सकी है। इस प्रकार की जानकारी स्टांप में दी गई है जिसमें पुष्टि के लिए संबंधित अधिकारी से बात किए हैं जो इस प्रकार है,
 पीड़िता के द्वारा आप पर आरोप लगाया जा रहा है कि अपने ₹50000 बिल पास करने के लिए है इस पर आप क्या कहेंगे,,, 
जवाब अभी तक मेरे द्वारा किसी भी प्रकार के पैसा लेनदेन नहीं किया गया है यह मुझे फसाने की साजिश है।
,प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन