24hnbc
मछली विभाग को मिला करोड़, चालू हुई कमिशन बाजी
बिलासपुर। मत्सय पालन विभाग को डीएमएफ फंड से दो करोड़ 75 लाख रुपय का एक फंड मिला है, और इस मद के मिलने से बाद से ही कंपोज़िट भवन स्थित इस कार्यालय में अधिकारी जमकर कमिशन खोरी में लग गए है।
जब तक डीएमएफ का फंड नहीं था कार्यालय की ओर कोई झाक नही रहा था जैसे ही मद आई बंदरबांट शुरू होने की खबर है। उप संचालक मछली का कार्यालय वैसे तो खाली खाली रहता है यहां पर सहकारी समितियों को तालाब लंबी अवधि के लिए दिए जाते है। साथ ही बीज वितरण का काम भी होता है। इन कामों में भी सुविधा शुल्क के बिना कोई काम संभव नही है। ऐसे में 2.75 करोड़ का फंड बड़ा जैकपाॅट है।