No icon

24hnbc

श्रीकांत वर्मा मार्ग पर प्रायोजित सीमांकन चौहद्दी धारकों के अतिरिक्त बनाए गए आवेदक

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 19 अप्रैल 2023। बिलासपुर का राजस्व विभाग सीमांकन के प्रकरणों पर आवेदन कर्ता के प्रभाव के अनुसार काम करता है। उसे भू राजस्व संहिता, प्राकृतिक न्याय आदि से कोई फर्क नहीं पड़ता। 6/3/2023 को राजस्व निरीक्षक जूना बिलासपुर के पद मोहर से तहसीलदार बिलासपुर के ज्ञापन क्रमांक नदारद है। दिनांक 17/3/2023 पटवारी हल्का नंबर 36 राजस्व निर्माण नजूल जूना बिलासपुर खसरा क्रमांक 747/1, 747/2 आवेदक अनिल कुमार तिवारी, महावीर प्रसाद तिवारी इस ज्ञापन में जिन लोगों का नाम आवेदक के रूप में आया है उनमें कुमार मंगल सुल्तानिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, नागेंद्र राय, टाकेश्वर पाटले का नाम है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व नगर पालिक निगम बिलासपुर जोन कमिश्नर ने इसी खसरे नंबर पर नोटिस जारी कर नागेंद्र राय, टांकेश्वर पाटले पर यह कहा था कि दोनों ने अवैध तरीके से इस खसरा नंबर पर बाउंड्री वाल बना लिया जिस का नक्शा नगर निगम से पास नहीं है तब इस बात पर खासा बवाल हुआ था कि जोन कमिश्नर कोई और है और नोटिस पर हस्ताक्षर किसी और के हैं। नागेंद्र राय ने रिकॉर्ड में अधिकार अभिलेख से लेकर वर्तमान बी1 पी 2 तक में उनका नाम कहीं दर्ज नहीं है। ऐसे में नगर निगम उन्हें अनावश्यक नोटिस दे रही है कुछ इसी प्रकार का कथन टांकेश्वर पाटले ने भी किया था। खुले प्लाट पर अवैध बाउंड्री वॉल पर जो कमिश्नर का नोटिस पर इसी पटवारी हल्का नंबर के सामने अन्ना डोसा की अवैध दुकान में निगम को नहीं दिखती इतना ही नहीं अन्ना दोसा के पास की सरकारी जमीन प्रभावशाली भूमाफिया खा गया पर निगम या तहसील को नहीं दिखाई देता। इसके विपरीत किसी जमीन के चौहद्दी धारकों के अलावा नोटिस में पक्षकार बना देने से यह स्पष्ट होता है कि तहसील बिलासपुर में सीमांकन आवेदन की प्रभावशीलता से तय किया जाता है । उक्त सीमांकन 20 तारीख को होना है निश्चित ही सीमांकन के समय सीमांकन स्थल साईं बाबा मंदिर श्रीकांत वर्मा रोड का माहौल गर्मा गर्मी वाला होना है।