
24Hnbc
चोर चोर हो गए मौसेरे भाई, आओ मिलकर खेल गबन गबन
- By 24hnbc --
- Sunday, 15 Dec, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 16 दिसंबर 2024।
छत्तीसगढ़ डायोसिस का एक पदाधिकारी विल्सन लाल जो ट्रेजरार के पद पर था। और बर्जेस स्कूल की एक प्राचार्य हंसा दास द्वारा जो आर्थिक अनियमितता की गई वह बताती है कि समिति के पदाधिकारी और स्कूल के प्राचार्य के बीच षडयंत्र पूर्वक कैसे आर्थिक घपला किया जाता है। सब कुछ आधी अधूरी शिकायतें करके कैसे आर्थिक गबन को इस तरह अंजाम दिया जाता है की कभी किसी को दोषी न ठहराया जा सके और अगले घपले की तैयारी कर ली जाए।
विल्सन लाल ने पहले छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की एक जनहित याचिका में वन टेन के एप्लीकेशन लगाकर यह कहा कि बर्जेस स्कूल की प्राचार्य ने लगभग 50 लाख रुपए की गड़बड़ी कर दी, फिर वही कोषाध्यक्ष सिविल लाइन थाना बिलासपुर पहुंचता है और बताता है कि किस तरह स्कूल के प्राचार्य ने वित्तीय अनियमितता की है। सिविल लाइन थाना बिलासपुर में यह आवेदन 13.6.2018 को दिया गया। पुलिस ने 155 काट दिया और न्यायालय जाने की सलाह दी, आवेदक ने सीजीएम कोर्ट बिलासपुर में परिवार दायर किया यह परिवाद हंसा दास, बिशप पी एस नाग और बिशप पी सी सिंह को पक्ष कार बनाते हुए दायर किया। यहां स्पष्ट रूप से कहा गया 4632717 रुपए का आर्थिक घोटाला हुआ है।
आवेदक ने बताया कि अभियुक्ता क्रमांक 01 , 1.6.2010 से 14.2.2014 के मध्य पद पर नहीं थी और उसने पद पर रहना दर्शाकर फर्जी तरीके से राशि का आहरण किया। इस मामले को आवेदक ने 2018 के दसवें माह में लगाया था। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि इतने दस्तावेज नहीं दिए की प्रस्तावित अभियुक्त गण के विरुद्ध धारा 409, 419, 420, 468, 471, 120 बी भारतीय दंड संहिता के तहत मामला बने ।अतः आवेदन अंतर्गत धारा 156 (3) निरस्त किया जाता है।
एक और मामला सिविल लाइन थाना रायपुर में विल्सन लाल के खिलाफ दर्ज है।10.5.2018 की तारीख में यह एफआईआर दर्ज हुई और दर्ज करने वाले का नाम विशप रावर्ट अली , हमने जितनी जानकारी प्राप्त की उसके अनुसार इस मामले में विल्सन लाल ने कभी किसी न्यायालय से अग्रिम जमानत के लिए प्रयास नहीं किया और यह मामला थाने में कहीं दबा पड़ा है। विश्वस्त्र सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर हंसा दास को दोबारा प्राचार्य पद पर नियुक्ति दे दी गई है और उन्हें यह भी छूट दी गई है कि वह नियुक्ति प्राप्त होने के 30 दिन के भीतर पद भार ग्रहण करें। वर्ष 2024 में बिलासपुर कलेक्टर को हैरी न्यूटन आवेदक ने शिकायत की और हंसा दास , विल्सन लाल पर 2 करोड़ की राशि का गबन का आरोप लगाया। संबंधित शिकायत की जांच अधिकारी ने उक्त शिकायत के आधार पर दोनों को नोटिस जारी किया जांच अभी चल रही है। आर्थिक अनियमित का यह समझा बुझा षड्यंत्र प्रतीत होता है। पहले ट्रेजरार प्राचार्य के खिलाफ शिकायत करता है। फिर अपराध दर्ज न होने पर कोर्ट जाता है काम दस्तावेज उपलब्ध कराता है मामला पंजीबद्ध नहीं होता है और दूसरे मामले में ट्रेजरार के खिलाफ 2018 से एफआईआर दर्ज है और जांच नहीं हो रही है, लगता है सब कुछ मिली भगत है और छत्तीसगढ़ डायोसिस में गबन का एक पूरा सिस्टम काम कर रहा है। चोर चोर मौसेरे भाई आओं मिलकर खेल गबन गबन।