24 HNBC News
बीसीआई में होगा एमपी बार खींचतान का समाधान
Sunday, 07 Feb 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

24HNBC जबलपुर, । एमपी स्टेट बार कौंसिल के पूर्व व वर्तमान चेयरमैन के बीच चली आ रही खींचतान की गेंद अब बीसीआइ के पाले में चली गई है। उम्मीद है कि बीसीआइ अभिभावक संस्था होने के नाते अधीनस्थ स्तर पर जारी विवाद का समाधान निकालेगी। वर्तमान चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी ने पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र उपाध्याय पर अनुशासनहीनता व अवमानना का आरोप लगाया है। वहीं उपाध्याय ने चौधरी पर अविश्वास प्रस्ताव का नियम मनमाने तरीके से बदले जाने का दोषारोपण किया है।इसे लेकर बीसीआइ ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। सभी सदस्यों से एक साथ व अलग-अलग मत जाने गए हैं। ऐसे में दो तरह के बयान सामने आए हैं। एक पक्ष चौधरी को तो दूसरा उपाध्याय को सपोर्ट कर रहा है। ऐसे में विवाद जस का तस बरकरार है। वहीं वकीलों की समस्याएं व उनके कल्याण के दावे व वादे हाशिये में चले गए हैं। ऐसे में हाई कोर्ट व जिला बार की ओर से स्टेट बार में अनुशासन लाए जाने पर बल दिया जा रहा है। कहा जा रहा हे कि कोविड से हलकान हुए आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों के उत्थान की दिशा में समग्र प्रयास हो। इस तरह आपस में बंटे रहेंगे, तो वकील समुदाय की एकता के साथ कोई मांग पूरी कैसे कराई जा सकती है? वहीं चौधरी व उपाध्याय का कहना है कि वे वकीलों के बीच अनुशासन कायम रखने सिद्धांत की लड़ाई लड़रहे हैं।