सौ के पुराने नोट होंगे बंद
Friday, 22 Jan 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24HNBC आरबीआई ( RBI ) अचानक से कोई भी पुराना नोट बंद नहीं करता इसलिए पहले बाजार में उस मूल्य का नया नोट सर्कुलेशन में लाया जाता है.100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक मार्च -अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे. यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर बी महेश की ओर से दी गई है. दरअसल आरबीआई ने जानकारी दी है कि वह इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है.