24 HNBC News
आयोग ने दिया भरण पोषण का आदेश
Friday, 15 Jan 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

24HNBC - गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक ने गुरुवार को गरियाबंद जिले में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर जनसुनवाई की। सुनवाई में 15 प्रकरण रखे गए थे। जिसमें 12 प्रकरणों पर सुनवाई हुई, सात प्रकरणों को रजामंदी कर नस्तीबद्घ किया गया। छुरा ब्लाक के ग्राम खुड़ियाडीह में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पारिवारिक विवाद पर आयोग को आवेदन दिया था। इसमें आयोग ने आवेदिका व अनावेदक के पक्ष सुनने के बाद अनावेदक को छह माह तक आवेदिका को प्रति माह 10-10 हजार रुपये भरण-पोषण और दुकान चलाने के लिए दो कमरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आवेदिका और अनावेदक के व्यवहार पर निगरानी के लिए थाना प्रभारी छुरा और थाना प्रभारी कोमाखान को निर्देशित किया गया है। साथ ही छह माह बाद उक्त प्रकरण आयोग के समक्ष पुनः रखा जाएगा।