24 HNBC News
कटनी स्टेशन को मिला सम्मान
Tuesday, 12 Jan 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

 

24HNBC - कटनी । पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर जबलपुर में आयोजित 65वें रेल सप्ताह समारोह में कटनी रेलवे स्टेशन को सम्मानित किया गया। शैलेंद्र कुमार सिंह महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे ने पूरे जोन में कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले स्टेशन के तौर पर चुनते हुए संजय दुबे स्टेशन प्रबंधक कटनी को जोनल शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।इस सम्मान के बाद की टीम नईदुनिया ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्नाा पहलुओं को जाना कि आखिर क्यों इस स्टेशन का चयन पश्चिम मध्य रेलवे के सर्वश्रेष्ठ रखाव वाले स्टेशन के लिए गया।कटनी स्टेशन को यह सम्मान प्रथम बार प्राप्त हुआ है। कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन इस बार स्वच्छता में भी न केवल पश्चिम मध्य रेलवे में, वरन पूरे मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन चयनित है।