24 HNBC News
24hnbc शेयर ट्रेडिंग निवेशकों को मंत्र देकर राम ने कमाएं लाखों युवाओं के बन सकते हैं प्रेरणा स्रोत
Sunday, 03 Jan 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर (24 एच एन बी सी) । शेयर ट्रेडिंग के क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से सफल होना आज भी एक कठिन काम है। वित्तीय उतार-चढ़ाव के बीच यदि शेयर मार्केट के किसी जानकार पर निवेशकों को भरोसा है और उसके टिप्स कारगर है, तो कोई अन्य ऐसा क्षेत्र नहीं जहां पर एक नंबर में लखपति से करोड़पति बनने का सफर वह भी सरकार के नजर में सम्मान के साथ किया जा सके शेयर ट्रेडिंग ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है।

          एफ राम कृष्ण अय्यर ने 6 जनवरी 2015 में सुपर ह्यूमन ब्रेन नाम के शीर्षक के साथ एक पुस्तक लिखी जो अमेजॉन से प्रकाशित हुई। जिसे मार्केट में अच्छी सेल प्राप्त हुई। यह किताब मुख्यतः स्मरण शक्ति बढ़ाने व दिमाग की धार को कैसे साफ किया जाए के नुस्खे बताती है। यह तरीके होम्योपैथिक की दवा या आयुर्वेद के चूर्ण से नहीं काम करने के तरीके से बनते हैं। आज जब शेयर मार्केट में निवेशकों को सर्विस देने के लिए ट्रेडिंग कंपनियां भी मौजूद है। तब भी राम कृष्ण अय्यर युवाओं के बीच एक लैंड मार्क है। इतनी कम आयु में वह अपनी आय का अग्रिम टैक्स जमा करता है। उनका वार्षिक टर्न ओवर 4 करोड़ का है। 

           इस बात से ही उसकी सफलता का अंदाजा लगता है, अय्यर ने 2007 में जिले के सेंट फ्रांसिस स्कूल से 12वीं पास किया और फिर मैथ सब्जेक्ट को छोड़कर इंग्लिश लिटरेचर के साथ बीए ऑनर्स किया। घर की परिस्थितियां उतनी अनुकूल नहीं थी, इसलिए उसने अपने आर्थिक समस्या पर नियंत्रण रखने के लिए ट्यूशन पढ़ाने का काम किया। भाषा पर अच्छी पकड़ थी इस कारण स्थानीय न्यूज़ चैनल में समाचार संपादन का काम भी किया। किंतु पैसा तो शेयर ट्रेडिंग में ही था और ब्रेन बार-बार वही जाने का इशारा भी करता था। बस फिर क्या कुछ ही साल में मेहनत निवेशकों का भरोसा और बिलासपुर के वे निवेशक जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं के बीच एफ राम कृष्ण अय्यर एक जाना माना नाम है। जिस के टिप्स पर निवेशक बेहिचक अपना पैसा निवेश करते हैं , और एक नंबर में पैसा कमाते हैं। 

 ( सफलता की कहानी की तथ्य उनके बताये अनुसार है) ।