24 HNBC News
24hnbc गुरु घासीदास जयंती समारोह में पहुंचे त्रिलोक श्रीवास , कहा बाबा के सिद्धांतों को आत्मसात करने से जरुर सफलता मिलेगी
Monday, 28 Dec 2020 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

 

बिलासपुर ( 24 एच एन बी सी)। पूज्य प्रातः स्मरणीय विश्व वंदनीय जगत गुरु बाबा गुरु घासीदास के सिद्धांतों को यदि हम अपने जीवन में आत्मसात कर लें और उनके सिद्धांतों में से कुछ भी सिद्धांत को हम पालन करें तो तो सफलता अवश्य मिलेगी,. बाबा ने यदि समतामूलक समाज की स्थापना का सिद्धांत प्रतिपादित नहीं किया होता, तो आज सफल लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती, यह उद्गार कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डगनिया मे सतनामी समाज द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान व्यक्त किए, इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री रजनीश सिंह अनुसूचित जाति के नेता बसपा के लोकसभा प्रभारी श्री देव कुमार कनेरी कांग्रेस नेता श्री महेश मिश्रा जनपद पंचायत बिल्हा उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया,. इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुमित्रा लक्ष्मी केव्रत सरपंच सेलर धनंजय सिंह सरपंच नगपुरा कड़री राजेंद्र वर्मा मिथुन, सुरेश भार्गव सहित आयोजन समिति के संतोष मेरी दिल हरण रामचंद प्रशांत काछी सोनू कश्यप मोनू श्रीवास राजा कश्यप गोल्डी पटेल महेश श्रीवास प्रणव साहू .लक्ष्मी सूर्यवंशी दिलीप पप्पू कश्यप रामनारायण वस्त्र कार ओंकार केवट सहित हजारों लोग उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा प्रख्यात गायिका सुश्री उषा बारले का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे सुनने अंचल के हजारों लोग सम्मिलित हुएll