24 HNBC News
24hnbc उत्तर प्रदेश के 3 जिलों को देंगे मोदी अवार्ड, इस योजना में किया सर्वश्रेष्ठ कार्य
Saturday, 26 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

जिसमें उत्तर प्रदेश से चयनित तीन निकायों में जिले का हरिहरपुर नगर पंचायत शामिल है। पहली जनवरी को पूर्वाहन 11 बजे प्रधानमंत्री के जरिए वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अवार्ड दिया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में डीएम दिव्या मित्तल, प्रोजक्ट डायरेक्टर एडीएम मनोज कुमार सिंह, पीओ डूडा प्रमेंद्र सिंह, चेयरमैन हरिहरपुर जितेंद्र कन्नौजिया और अधिशाषी अधिकारी प्रदीप शुक्ला शामिल होंगे।

पीओ डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अप्रैल 2016 से संचालित है। यह योजना शहरी क्षेत्रों के सबके लिए आवास मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। तीन लाख रूपये वार्षिक आय वाले परिवारों को पीएम आवास योजना शहरी का लाभ दिया जाता है। इसके लिए पात्र के पास जमीन उपलब्ध होनी चाहिए।

प्रत्येक लाभार्थी को ढाई लाख रूपये तीन किस्तों में दिया जाता है। नगर पंचायत हरिहरपुर में 3303 पात्र लाभार्थियों का आवास स्वीकृत हुआ था। जिसमें नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अथक प्रयास करके 2108 लाभार्थियों का आवास पूर्ण करा दिया गया। शेष आवास निर्माणाधीन है। उन्होंने अवार्ड के लिए हरिहरपुर नगर पंचायत के चुने जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदारों को धन्यवाद दिया।

चेयरमैन जितेंद्र कन्नौजिया ने कहा कि केंद्र सरकार के जरिए गरीबों के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी गरीबों के लिए बेहद मुफीद है। इसमें ऐसे गरीबों के घर का सपना साकार हो रहा है, जो आर्थिक कमजोरी से अपना घर नहीं बनवा पा रहे थे। प्रधानमंत्री के जरिए सम्मान पाने का नगर पंचायत हरिहरपुर को अवसर मिला, यह खबर सुनकर बेहद प्रसन्नता हुई। उन्होंने बेहतर तरीके से कार्य करने में पूर्व चेयरमैन रवींद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही और अधिशाषी अधिकारी की ओर से मिले सराहनीय योगदान की तारीफ की।

डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए नगर पंचायत हरिहरपुर का चयन होना जिले के लिए गौरव की बात है। नगर प्रशासन हरिहरपुर के जिम्मेदारों की ओर से बेहतर प्रयास किया गया। जिसका नतीजा है कि पहली जनवरी को प्रधानमंत्री के जरिए नगर पंचायत हरिहरपुर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।