24 HNBC News
24hnbc टीएल कि आज की बैठक रही ख़ास
Monday, 21 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर। शासकीय योजनाओं की लगातार समीक्षा होती रहे इसी कारण टीएल की बैठक रखी जाती है। आज की बैठक में पटवारियों की हड़ताल से प्रभावित हो रहे काम के निपटारे के लिए कलेक्टर ने आदेश दिया कि रेवेन्यू इंस्पेक्टर पटवारियों का जरूरी काम निपटाएंगे। साथ ही धान खरीदी धान का उठाव पर भी लंबी चर्चा हुई सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने कोर्ट में टाइम से बैठे और राजस्व मामलों का निराकरण करें । इस संदर्भ में यह भी कहा गया कि विवादित नामांतरण, विवादित बटांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। जिससे न्यायालय में पेंडेंसी खत्म हो कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गोधन पर भी विशेष चर्चा की एसएचजी की सहभागिता से गौ धन योजना को इस तरह संचालित किया जाए कि आम नागरिकों का ज्यादा से ज्यादा फायदा हो उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए गौ धन योजना से लाभ प्राप्त होगा और इससे ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।