24 HNBC News
24hnbc बेखौफ भू माफिया पाट रहा प्राकृतिक नाला
Friday, 18 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर । नगर पालिक निगम अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ अभियान चला रही है, किंतु वेखौफ भू माफिया प्राकृतिक नाले को काटकर ग्राम खमतराई में अवैध प्लाटिंग कर रहा है। पटवारी हल्का नंबर 17 बटे 25 ग्राम खमतराई, खसरा नंबर 5 में एक प्राकृतिक नाला है । जो बारिश के पानी को निस्तार देता है। और इसी नाले के कारण आसपास के धान खेत डुबान में नहीं आते, इस प्राकृतिक नाले को इन दिनों सतीश सिंह नाम का एक जमीन दलाल पाटकर आगे की 2 एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग कर रहा है इस अवैध प्लाटिंग के कारण जिन लोगों का खेत खराब हुआ उन्होंने नाले को पाटने की शिकायत तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल से की बताया जाता है कि तहसीलदार ने सतीश सिंह को मोबाइल पर काम रोक देने की बात भी की किंतु जमीन दलाल के हौसले इतने बुलंद है कि वह निर्देश के बावजूद नाले को पाटकर अवैध प्लाटिंग के काम को 3 दिन से जारी रखा है । सरकंडा थाने का रिकार्ड बताता है कि सतीश सिंह आदतन जमीनों के काम में फर्जी काम करता है लगभग 2 वर्ष पूर्व प्रतिभा मिश्रा के सरकंडा क्षेत्र के 2 एकड़ जमीन को फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से बेचने का एफ आई आर भी सतीश सिंह के नाम हुआ है । राजकिशोर नगर में दान की जमीन को बेचने का आरोप भी इसी व्यक्ति पर लगा था ऐसा कहा जाता है कि डीडीए की कई सारी जमीन गलत तरीके से निजी नामों पर चढ़ा कर इसी व्यक्ति ने बेची है । मरघट की जमीन का एक बड़ा घोटाला भी इसी नाम पर है प्राकृतिक नाले को भू माफिया ने जानबूझकर ऐसे समय नाले को पाटा जब 3 दिन का शासकीय अवकाश है।