24 HNBC News
24hnbc छत्तीसगढ़ में आज मिले 1,259 नए कोरोना संक्रमित, 13 लोगो ने गवाई जान
Saturday, 12 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर अब भी जारी है। रोजाना हजारो की तादात में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में आज 1,259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 640 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश में आज 13 लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई है।

इन जिलों से मिले इतने संक्रमित 

जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 209 मरीज, दुर्ग से 71, राजनांदगांव से 83, बालोद से 101, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 12, धमतरी से 61, बलौदा बाजार से 52, महासमुंद से 49, गरियाबंद से 6, बिलासपुर से 125, रायगढ़ से 82, कोरबा से 79, जांजगीर-चांपा से 106, मुंगेली से 8, जीपीएम से 8, सरगुजा से 41, कोरिया से 23, सूरजपुर से 23, बलरामपुर से 8, जशपुर से 11, बस्तर से 13, कोंडागांव से 22, दंतेवाड़ा से 15, सुकमा से 1, कांकेर से 18, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 9, अन्य राज्य से 3 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 640 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 19070 है |