24 HNBC News
24hnbc आईईडी डिफ्यूज करते वक्त हुआ धमाका 3 जवान घायल, इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया
Saturday, 12 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

छत्तीसगढ़/सुकमा । जिले में एक बार फिर नक्सल साजिश की वजह से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हुए। आज की सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सहित 2 जवान आ गए। घायल जवानों को तत्काल रायपुर इलाज के लिए ले जाया गया। अब तक की जानकारी मुताबिक यह घटना सुकमा के किस्टाराम थाना इलाके के पलोड़ी कैंप के पास हुई है। जवान सर्चिंग पर थे तभी उन्हें नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी मिला। इसे निकालते वक्त अचानक इसमें जोरदार धमाका हो गया। जवान इस बम को डिफ्यूज करने का काम कर रहे थे वह सीधे इसकी चपेट में आ गए। सीआरपीएफ की 208 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार और उनके दो सहयोगी जवान इस ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। फिलहाल इस इलाके की सर्चिंग की जा रही है। बाकी अपडेट आगे हम देते रहेंगे।