24 HNBC News
24hnbc अभिनेत्री आर्या बनर्जी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका
Saturday, 12 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ शव मिला है। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, वहा शव बेड पर ही पड़ा मिला। आर्या बनर्जी की नाक से खून बाहर आ रहा था और उन्होंने कमरे में उल्टी की हुई थी। पुलिस को अभिनेत्री की मेड ने सूचना दी थी। मेड का कहना है कि जब वो काम पर पहुंची तो अभिनेत्री को फोन किया, मगर अभिनेत्री ने फोन नहीं उठाया, ऐसे में परेशान हो कर मेड ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है। आर्या बनर्जी का वास्तविक नाम देवदत्ता बनर्जी था और वह मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं। पुलिस का इस मामले में कहना है कि वे कई दिनों से खाना फूड डिलिवरी एप से मंगा रही थीं। उनके साथ एक पालतू कुत्ता रहता था, वे किसी से ज्यादा मिलती नहीं थीं, कॉल डिटेल्स और बाकी संदिग्ध चीजों की जांच की जा रही है। आर्या बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “लव सेक्स और धोखा” फिल्म से की थी, इसके बाद उन्होने “द डर्टी” पिक्चर भी काम किया था।