छत्तीसगढ़/राजनांदगांव। बालाघाट मे दो महिला नक्सली ढेर बालाघाट जिले में रात को पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया। रात को करीब लगभग 12 बजे लांजी पुलिस डिवीजन के किरनापुर इलाके के घने जंगल में सुरक्षाबलों ने मलाजखंड दलम के साथ मुठभेड़ में शोभा व सावित्री नाम की दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मारी गई नक्सलियों मे सावित्री छत्तीसगढ़ की बीजापुर के गंगालूर तथा शोभा गढचिरौली की रहने वाली है। इस संबंध में बालाघाट रेंज आईजी व्यकेंटश राव ने बताया की महिला नक्सलियों की शिनाख्ती हो गई है। दोनों पर लाखों रुपये का इनाम थी। पुलिस ने अत्याधुनिक इंसास समेत एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई है।