24 HNBC News
24hnbc लो डूब गये मिस्टर मिन्ट, करोड़ स्वाहा
Monday, 11 Aug 2025 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 12 अगस्त 2025। 
बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी बी ग्रेड निवेश के मामलों में डी ग्रेट होती जा रही है। शेयर मार्केट में धोखाधड़ी के कई मामले आते हैं पर नेटवर्क मार्केट में ठगी में हर साल कोई न कोई कथित कंपनी डूबती है। पर शिकायतकर्ता उसे अपने भाग्य का लेखा मानकर शिकायत नहीं करता और इस बात पर भरोसा रखता है कि फिर से कोई नया कॉन्सेप्ट आएगा और डूबा पैसा वसूल हो जाएगा। 
हाल ही में नेटवर्क मार्केटिंग की मिस्टर मिन्ट डूबी है। मुंगेली निवासी एक नेटवर्कर को कई लोग ढूंढ रहे हैं। मामला 2,5,10 लाख का नहीं है। मिस्टर मिन्ट मैं छप्पर फाड़ कर कमवाया और पेट फाड़ कर डूबा दिया। हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन के गजट में नोटिफिकेशन हुआ कि सरकारी अधिकारी कहां-कहां निवेश नहीं करेंगे। पर यहां सरकारी अधिकारी तो सरकारी जिन पर ठगी की जांच की जिम्मेदारी है वे भी नेटवर्किंग के काम पर लगे हैं और इनका पचासों लाख रुपया नेटवर्किंग में डूबा भी है। मिस्टर मिन्ट ने बृहस्पति बाजार के एक चाय वाले ने और देवकीनंदन दीक्षित चौक के एक सवर्ण युवा ने बहुत बड़ी धनराशि कमाई बताई जाती है। अब जब पैदल चलकर और हाथ हिला कर मिस्टर मिन्ट पैसा नहीं दे रहा तो कमाए हुए लोग डूबने वालों को भरोसा दे रहे हैं शीघ्र ही नया टोकन आएगा और सब के घाटे कवर हो जाएंगे। नेटवर्करो की माने तो मिस्टर मिन्ट ने बिलासपुर का ही 5 करोड़ डूबा। असल में चिंता की बात है वह यह है की रुपए असल में अंत में ड्रग्स और हथियार तस्करी में लगता है महादेव तो यूं ही बदनाम है।